मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी, नहीं हो पाई मृतक की पहचान - Dead body found in Mardha village in Mandla

मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई, पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई है.

Mandla News
Mandla News

By

Published : Sep 6, 2020, 8:03 PM IST

मंडला।जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर गांव में भय का वातावरण बना हुआ है. बता दें कल शाम को मगरधा गांव के कोटवार द्वारा बीजाडांडी थाना पुलिस को सूचना दी गई कि गांव के बोधा तालाब के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.

सूचना मिलते थाना प्रभारी सहित बीट अधिकारी और पुलिस स्टॉफ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद आसपास के लोगों से उक्त की पहचान कराई गई लेकिन देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई, जिसकी वजह से रात भर पुलिस और ग्रामीणों को शव के पास ही रात गुजारनी पड़ी और आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा कर ग्रामीणों व शासन प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में शव को दफना दिया गया.

वहीं थाना प्रभारी सुदर्शन टूप्पो ने बताया मृतक की उम्र करीब 30 से 40 के बीच हो सकती है वह नीले कलर की टी-शर्ट और पैंट पहना था, साथ ही उसकी जेब से बीड़ी और माचिस मिली हैं, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं हमारी टीम हर प्रकार से जांच कर रही हैं, जैसे पता लगेगा अवगत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details