मंडला। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठा बताया और किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, यूरिया की कमी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि 1 वर्ष पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता से के सामने अपना वचन पत्र रखकर सरकार बना ली, लेकिन कांग्रेस का वचन पत्र झूठा साबित हुआ.
कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- एक साल रहा बदहाल
कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस के वचन पत्र को झूठा बताया साथ ही कमलनाथ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने निम्नलिखिल मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा
बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता नहीं मिला.
ओलावृष्टि-अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया.
किसान की फसल खरीदी केंद्र में खुले आसमान में भीग रही है. प्रशासन बेखबर है.
प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार चरम स्थिति में पहुंच चुका है
मुख्यमंत्री 181 में की गई हजारों शिकायतें लंबित हैं
मुख्यमंत्री निकाह कन्यादान योजना की 51,000 की राशि अभी तक बेटियों को नहीं दी गई.
मेधावी छात्रों को लैपटॉप योजना बंद कर दी गई साथ ही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा करके कमलनाथ सरकार ने छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया है.
किसानों एवं आम नागरिकों को बिजली बिल हाफ और बिजली बिल माफ का वादा करके मुकर रहे हैं.
किसान कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
बीजेपी सरकार के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर सरकार ने जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है.
प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोवंश के लिए गौशाला खोलने का ऐलान किया था, लेकिन आज तक गौशाला नहीं बनाई गई.
प्रदेश में भू माफिया, शराब माफिया, खनिज माफियाओं का राज चल रहा है.
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया उपस्थित थे.