मण्डला। कृषि उपज मंडी में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कृषि उपज मंडी में आयोजित प्रदर्शन में मण्डला क्षेत्र के विधायक देव सिंह शैयाम ने कहा कि किसानों के साथ झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों को छला है.
राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार, मजदूरों के हित की राशि भी खा गई है. भाजपा सरकार के समय शिवराज सिंह चौहान ने असंगठित मजदूरों के लिये भी अनेक तरह की योजनायें चलाई थी.
उन्होंने संबल योजना की खुबियां बताते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से किसी भी तरह की प्रतिकूल स्थिति में सरकार मजदूरों को सहायता उपलब्ध कराती थी. परिवार के मुखिया की मृत्यू पर दाह संस्कार के लिये तुरंत ही पंचायत के माध्यम से सहायता राशि दी जाती थी जो कि उस परिवार पर आये दु:ख के समय काम आती थी.
इस तरह की राशि कफन की भी राशि भी कमलनाथ सरकार हजम कर गई. मण्डला में अयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रभारीगंण, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.