मंडला।बीजेपी ने जिला मुख्यालय मण्डला में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है, वहीं किसानों को भी उनकी मेहनत का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
भाजपा ने निकाली प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली, कहा- कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही कांग्रेस
मंडला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को ढूंढ ढूंढकर परेशान किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा जा रहा है वहीं कांग्रेस के कार्यकर्त्ता अतिक्रमण कर भी रहे हैं तो उन्हें बचाया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी का कहना है कि बीते सालभर से किसान परेशान हैं, क्योंकि सरकार किसानों के भुगतान की चिंता नहीं कर रही है. वहीं धान की खरीद भी पूरी नहीं हुई है और समर्थन मूल्य पर धान खरीदना बंद कर दिया गया है.