मंडला। निवास अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से एक युवक की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने निवास थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
कोर्ट परिसर से दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी, मामला दर्ज - बाइक
निवास अपर कोर्ट से पेशी के लिए आए एक युवक की बाइक चोरी हो गई. युवक ने निवास थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
कोर्ट परिसर से हुई बाइक चोरी
बता दें कि युवक पेशी के लिए कोर्ट आया था. पेशी के बाद जब वो बाहर आया, तो उसकी बाइक वहां नहीं थी. लगभग 5 घंटों तक ढूंढने के बावजूद जब उसे बाइक नहीं मिली, तो वो निवास थाने पहुंचा. यहां उसने
बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि कोर्ट में सिर्फ एक ही पार्किंग है, बावजूद इसके वहां की सुरक्षा-व्यवस्था नहीं के बराबर है.