मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत पर्व का आयोजन, नगर पालिका परिसर में लोकसंस्कृति की रही धूम - नगर पालिका परिसर

मंडला के नगर पालिका परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देर शाम 'भारत पर्व' का आयोजन किया गया.

bharat parv was celebrated in mandla
भारत पर्व का आयोजन

By

Published : Jan 26, 2020, 11:28 PM IST

मंडला।शहर के नगर पालिका परिसर में लोकतंत्र का लोकपर्व 'भारत पर्व' का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक कला मंडलियों के कलाकारों ने राष्ट्र को समर्पित प्रस्तुतियां दीं. इस कार्यक्रम में आदिवासियों के 'सैला कर्मा' के साथ ही 'रीना नृत्य' की धूम रही.

भारत पर्व का आयोजन


गणतंत्र दिवस के अवसर पर देर शाम नगर पालिका परिसर में लोकसंस्कृति की धूम रही. इस कार्यक्रम का आयोजन लोक संचालनालय विभाग ने किया. जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही जबलपुर से आए लोक नर्तक दलों ने पारंपरिक लोक कलाओं की प्रस्तुति से समा बांधा. इस कार्यक्रम में चाटुआ मार स्कूल के बच्चों ने जहां शानदार योगा नृत्य की प्रस्तुति दी तो वहीं गेड़ी नृत्य के साथ ही बुंदेली परंपरा की विलुप्त होती धोबियाई नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया.


इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जाटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, सहायक आयुक्त विजय तेकाम समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details