मंडला।जिले के कान्हा नेशनल पार्क में सभी पर्यटन गतिविधियों पर 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचना दी है कि कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोचा और खटिया के संवेदनशील होने के चलते यह निर्णय लिया गया है. 14 अप्रैल को आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय और कलेक्टर के निर्देश अनुसार 15 तारीख को जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि 16 अप्रैल दोपहर से 23 अप्रैल तक कान्हा नेशनल पार्क में सभी तरह की पर्यटन गतिविधियां बंद रहेंगी.
मंडला में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते यहां बीते सप्ताह से ही कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है.जिसे 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सिर्फ सब्जी के हाथठेले वालों को ही घूमने की इजाजत होगी इसके अलावा अतिआवश्यक सेवाओं को भी जारी रखा गया है.