अनोखा है मंडला जिले का ये मंदिर, लोहे के जरिए की जगह किया गया है बांसों का इस्तेमाल - iron bars
मंडला जिले के पौड़ी गांव का राधेकृष्ण का मंदिर अपने आप में अनोखा है, इस मंदिर के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने लोहे के सरिया की जगह बांस का उपयोग किया गया है. साथ ही मंदिर निर्माण की सारी सामग्री और मंदिर का निर्माण ग्रामीणों ने खुद किया है.
![अनोखा है मंडला जिले का ये मंदिर, लोहे के जरिए की जगह किया गया है बांसों का इस्तेमाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4892952-thumbnail-3x2-image.jpg)
लोहे के सरिये की जगह बांस से बना मंदिर
मंडला। जिले की नैनपुर तहसील से करीब 10 किलोमीटर दूर पौड़ी गांव में दीपावली के समय राधेकृष्ण के मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ये मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है, इसे बनाने की तकनीक भी ऐसी है, जो कहीं और देखने को नहीं मिलती.
लोहे के सरिये की जगह बांस से बना मंदिर
Last Updated : Oct 28, 2019, 11:57 PM IST