मंडला। मंडला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष और आबकारी अधिकारी के बीच एक बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ है. जिसमें विधायक को किसी काम के लिए 50 हजार रुपए और जिला अध्यक्ष को 15 हजार रुपए दिए जाने की बात कही जा रही है.
मंडला कांग्रेस अध्यक्ष और आबकारी अधिकारी की बातचीत का ऑडियो वायरल, रिश्वत की हो रही बात - पार्षद नरेंद्र मरावी
मंडला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष और आबकारी अधिकारी के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में रुपयों के लेन-देन की बात की जा रही है.
बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियों में आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के बीच बातचीत बताई गई हैं. जिसमें वार्ड 24 के पार्षद नरेंद्र मरावी को विभाग द्वारा परेशान करने और निवास के किसी मामले बात की गई है.
वहीं आबकारी अधिकारी कह रहे है कि भैया से तीन बेक डेट के लेटर लेकर पूरे जिले में कार्रवाई बता देंगे. इसके अलावा विधायक के पास 50 हजार और संजय सिंह परिहार को 15 हजार रुपए देने की बात की गई है. वायरल ऑडियों के बारे में आबकारी अधिकारी से पूछने पर उन्होंने इस रिकार्डिंग की जानकारी न होने की बात कही है. वही संजय सिंह परिहार ने इस बात को नकार दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो पुष्टी नहीं करता है.