मुरैना।देवगढ़ थाना क्षेत्र के छिनवरा गांव में 2 दिन पहले मजाक-मजाक में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें चले लाठी-डंडों से घायल बालिस्टर बघेल की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर में केवल मारपीट का जिक्र किया था. जिससे आक्रोशित परिजन देवगढ़ थाने का घेराव करने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
हंसी-मजाक बनी हत्या की वजह, घेराव के बाद पुलिस ने लगाया मर्डर का चार्ज - one person killed in the fight
देवगढ़ थाना क्षेत्र के छिनवरा गांव में 2 दिन पहले मजाक-मजाक में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें चले लाठी-डंडों से घायल बालिस्टर बघेल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
छिनवरा निवासी विद्याराम बघेल और उसके भाई का गांव के ही जरदान बघेल से बातों बातों में झगड़ा हो गया. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद जरदान अपने परिजनों के साथ आया और लाठी डंडों से दोनों भाइयों की पिटाई कर दी. जिसमें दोनों भाई घायल हो गए. बड़े भाई के सिर में गंभीर चोटें आने से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. जब परिजन देवगढ़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया, जबकि सोमवार को इलाज के दौरान बड़े भाई बालिस्टर की मौत हो गई.
आक्रोशित परिजन देवगढ़ थाने का घेराव करने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने भीड़ को थाने से भगा दिया. कुछ देर बाद और भीड़ इकट्ठा हो गई. तब मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने परिजनों की मांग मानते हुए 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है.