मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: खुद के गढ़ को नहीं बचा सके फग्गन सिंह कुलस्ते, जीतकर भी 'हारे' - लोकसभा चुनाव 2019

बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमल सिंह मरावी को भले ही शिकस्त दे दी हो, लेकिन वह खुद के गृहक्षेत्र में कांग्रेस की सेंधमारी को रोकने में असफल रहे. पढ़ें पूरी खबर..

फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : May 24, 2019, 2:11 PM IST

मंडला। मंडला लोकसभा सीट पर फतेह हासिल करने वाले बीजेपी के आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते 6वीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेताओं में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कमल सिंह मरावी को भले ही शिकस्त दी हो, लेकिन वह खुद के गृहक्षेत्र में कांग्रेस की सेंधमारी को रोकने में असफल रहे.

खुद के गढ़ को नहीं बचा सके फग्गन सिंह कुलस्ते

इस बार जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 पर कुलस्ते का करिश्मा नहीं चल पाया. सिर्फ 3 क्षेत्रों में मिली लीड ने उन्हें एक बार फिर संसद पहुंचने का मौका दिया है. मंडला सीट से छठवीं बार संसद पहुंचने वाले कुलस्ते को केवलारी, गोटेगांव और मंडला विधानसभा क्षेत्र में लीड नहीं मिलती तो उनकी हार तय थी, क्योंकि निवास, बिछिया और लखनादौन, डिंडौरी और शाहपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी को उनसे ज्यादा वोट मिले हैं.

निवास विधानसभा क्षेत्र में फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी के कमल सिंह मरावी से 3744 वोटों से पीछे रहे. बिछिया में 22,825, लखनादौन में 1106, डिंडौरी में 18,245 शाहपुरा में 8955 मतों से पीछे रहे. हालांकि केवलारी से उन्हें 51,904 गोटेगांव 45,736 के अलावा मंडला में भी 54,228 की अच्छी लीड मिली, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो पायी.

तीनों विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ा जाए तो कुलस्ते को यहां से 1 लाख 51 हजार 868 की लीड मिली, जबकि पांच अन्य विधानसभा क्षेत्रों में वह 54 हजार 875 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी से पीछे रहे. कुलस्ते को 97 हजार 674 वोटों से जीत मिली. माना ये भी जा रहा है कि उनकी जीत में मोदी लहर का भी प्रभाव रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details