मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में मोक्षकाल के बाद लोगों ने किया पवित्र स्नान, चांद, सूरज के दिखे कई अनूठे रुप - Solar eclipse in mandala

मंडला जिले में भी रविवार को सूर्य ग्रहण देखा गया, यहां रिंग ऑफ फायर नजर नहीं आया, पर सूर्य और चंद्रमा की कई कलाकृतियां देखी गई. मोक्षकाल के बाद लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

Mandla
Mandla

By

Published : Jun 22, 2020, 10:22 AM IST

मंडला। जिले में रविवार को सूर्य ग्रहण दिखाई दिया, जो बादलों के आवाजाही के बीच अपनी अलग अलग छटा बिखेर रहा था. हालांकि मंडला में रिंग ऑफ फायर तो नजर नहीं आया, लेकिन सूर्य ग्रहण के जितने भी रंग थे बहुत अनोखे थे. साल के पहले सूर्यग्रहण को लोगों ने अपने कैमरे और मोबाइल में कैद किया. हालांकि ग्रहण के दौरान सूर्य के नजारे को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकले. लोगो ने इसे अपने कैमरे में कैद किया और आम जनों ने थाली में पानी भरकर ग्रहण काल के दौरान सूर्य की स्थिति को देखा।

लोगों ने ग्रहण काल के बाद स्नान किया और पूजन पाठ भी. माना जा रहा था कि लोग नर्मदा तट पर आएंगे लेकिन चंद लोग ही पहुंचेः सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद नर्मदा तटों पर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सतर्क था. संगमघाट पर भीड़ नदारद थी. देवी स्थानों पर बाद में आयोजन हुए और देवी को स्नान कराकर श्रृंगार हुआ. स्नान के बाद सभी लोगों ने दान पुण्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details