मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्लीनिक से एलोपैथिक दवाइयों का मिला जखीरा, कोरोना के इलाज का कर रहा था दावा

कोरोना संक्रमण के इलाज का दावा करने वाले झोलाछाप डॉक्टर अमित सुलखिया के क्लीनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं बरामद हुई हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

Allopathic medicines found in medicine
मेडीकल में मिलीं ऐलोपैथिक दवाईयां

By

Published : May 1, 2020, 1:53 PM IST

Updated : May 1, 2020, 4:19 PM IST

मंडला। जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय के पास पिछले दिनों एक झोलाझाप डॉक्टर के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया था. आरोपी फर्जी डॉक्टर लोगों को कोरोना संक्रमण की दवा दे रहा था. जिला आयुष अधिकारी पीडी गुप्ता जब क्लीनिक की जांच करने पहुंचे तो मौके पर भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां पाई गईं.

मेडीकल में मिलीं ऐलोपैथिक दवाईयां

दवाखाने में जाते ही भारी मात्रा ऐलोपैथिक दवाओं का जखीरा बरामद हुआ, जिनकी गिनती एक दिन में कर पाना मुश्किल था. इन दवाइयों में प्रमुख रूप से ईटी जुलाम, अल्प्रा जुलाम, ट्रामाडोल इंजेक्शन, जैसी शक्ति वर्धक इंजेक्शन बरामद हुए, जबकि इन दवाओं का इस्तेमाल एमबीबीएस डॉक्टर भी विषम परिस्तिथियों में करते हैं.

जिला आयुष अधिकारी पीडी गुप्ता ने बताया कि, मुझे ऐलोपैथिक दवाओं के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, मुझें मेरे अधिकारियों ने हौम्योपैथिक दवाइयों की जांच करने भेजा है, मैं उन्हीं की जांच करने आया हूं.

Last Updated : May 1, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details