मंडला।जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सहित प्रदेश के सभी पार्क में भी अब 1 से 30 जून तक पर्यटकों की आवाजाही के साथ रौनक दिखाई देने लगेगी, जिनमें बांधवगढ़, पन्ना, सतपुड़ा जैसे उद्यान शामिल हैं. यह बात प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कही है.
MP में 1 जून से Unlock होंगे सभी National Park, इन बातों का रखना होगा ध्यान - कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सहित प्रदेश के सभी पार्क 1 से 30 जून तक पर्यटकों की आवाजाही के लिए खुल रहे हैं. इन पार्कों में बांधवगढ़, पन्ना, सतपुड़ा जैसे उद्यान शामिल हैं. प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कही है.
1 जून से अनलॉक हो रहे हैं पार्क
बीते करीब 2 महीने से कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते बंद किये गए प्रदेश के सभी पार्क 1 जून से अनलॉक हो रहे हैं, जिसके बाद प्रकृति प्रेमी और खुली हवा में ऑक्सीजन लेने वालों को यहां आने जाने का मौका मिलने जा रहा है. जिसके चलते एक बार फिर तमाम उद्यानों की रौनक लौटने जा रही है.
पर्यटन से जुड़े लोगों को मिलेगा रोजगार
लॉकडाउन होने के चलते उद्यान और पर्यटन से जुड़े लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. जिसकी भरपाई तो शायद मुमकिन नहीं लेकिन 1 जून से 30 जून तक फिर से पार्क खुलने से उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी. साथ ही बेरोजगार बैठे लोगों को फिर से कमाई के अवसर मिलेंगे.
मंत्री ने कही ये बात
वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी बंद राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिए खोले जाएंगे ,नेशनल पार्कों में गाइड, जिप्सी ड्राइवर, होटल संचालक, या अन्य व्यक्तियों को रोजगार की दिक्कत महसूस की जा रही थी, जिसे देखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा. यही वजह है कि पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है.
गाइडलाइंस का करना होगा पालन
वन मंत्री शाह ने कहा कि नेशनल पार्कों में गतिविधियां प्रारंभ होने से वन्य प्रेमी जंगलों की शुद्ध हवा ले सकेंगे. साखथ ही वन्य-प्राणियों के दीदार कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी है कि वे नेशनल पार्कों में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे.