मण्डला। नर्मदा नदी के घाटों पर सूर्यग्रहण के बाद लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. जिसके बाद मंदिरों में पूजा-पाठ कर दान-पुण्य भी किया. हालांकि, मौसम खराब होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई.
सूर्यग्रहण के बाद लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, पूजा-पाठ कर किया दान-पुण्य
मण्डला में नर्मदा नदी के घाटों पर सूर्यग्रहण के बाद लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया.
सूर्यग्रहण के बाद लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
सूर्यग्रहण के बाद नदियों में स्नान करने का बड़ा महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का दुष्प्रभाव स्नान के बाद कम हो जाता है. साथ ही पूजन-पाठ कर जरूरतमंदों, गरीबों और ब्राम्हणों को दान-पुण्य लाभ के लिए आवश्यक है. इन्हीं मान्यताओं के चलते लोगों ने दान भी किया.