मंडला। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते लोग दूसरे जिले से चोरी छिपे आ रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला मंडला प्रशासन ने जो छूट दी है उसके अंतर्गत बड़े वाहन मालिकों में एक समय में सिर्फ दो ड्राइवर मौजूद होंगे. साथ ही एक क्लीनर को यात्रा करने की अनुमति दी गई है.
ट्रक में छुपाकर 40 मजदूरों को ले जा रहा था ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - lockdown extended 17 may
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए ट्रक ड्राइवर अल्फाज अली 40 लोगों को हैदराबाद से मंडला लेकर जा रहा था. पुलिस की चेकिंग के दौरान सभी पर मामला दर्ज किया गया. साथ ही सभी 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
महाराजपुर पुलिस अपने स्टाफ के साथ शहर के बंजरंग चौक पर चेकिंग कर रही है, जहां महाराजपुर पुलिस ने ट्रक को चैक किया तो ट्रक में 40 लोग बैठे हुए थे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का साफ तौर पर उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस ने जब ट्रक ड्राइवर से बैठे लोगों के बारे में पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर अल्फाज अली ने बताया कि वह इन सब को हैदराबाद से लेकर मंडला जा रहा है.
वैश्विक महामारी के समय शासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए जिला दण्डाधिकारी मण्डला ने धारा 144 के अंतर्गत जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर 40 व्यक्तियों को अवैध रुप से परिवहन करने पर और ट्रक ड्राइवर अल्फाज अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने सभी 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सबको क्वॉरेंटाइंन सेंटर भेज दिया गया है.