मंडला। जिले के बिछिया थाने की पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 2014 में जानकी बाई की लाश घर के पीछे होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फूलचंद मरावी और गोलू मरावी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था.
6 साल पहले हुई थी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी अब गिरफ्तार - Murder accused arrested
6 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी बनारसी लाल को बिछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छत्तीसगढ़ के भिलाई में छिपकर रह रहा था. पूछताछ में जुर्म कुबूल कर लिया है.
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में छिपा था मुख्य आरोपी
हत्या का मुख्य आरोपी बनारसीलाल घटना के बाद से ही फरार था. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भिलाई में है, और वो भिलाई से ट्राला लेकर उड़ीसा की तरफ जा रहा है. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वो तेजी से उड़ीसा की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पहल से ही घेरबंदी कर रखी थी इसलिए मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल ली.
Last Updated : Nov 17, 2019, 3:56 PM IST