मण्डला। जिले के रपटा घाट में बने बड़े पुल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपने दो और पांच साल के बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वहीं मौजूद मछुआरों और नदी से नारियल इकठ्ठा करने वालों ने महिला और उसके बड़े बच्चे को बचाया. जबकि छोटा बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं महिला ने किस कारण से आत्महत्या की कोशिश की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूदी महिला दो बच्चों के साथ महिला ने नदी में लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार दोपहर बाद एक महिला जो मण्डला की ही बताई जा रही है, अपने दो बेटों के साथ नर्मदा नदी में आई और उसने अचानक ही गहरे पानी में छलांग लगा दी. जिसे कुछ लोग जो मछली पकड़ने बैठे थे उन्होंने देखा और अपने साथियों के साथ तुरन्त नदी में कूद कर महिला और एक बेटे को बाहर निकलने में कामयाब रहे. इसी दौरान होमगार्ड और जिला प्रशासन को भी इसकी खबर लग गई. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद महिला और बच्चे को एम्बुलेंस की मदद से ज़िला अस्पताल जांच के लिए भेजा गया है.
कलेक्टर हर्षिका सिंह के अनुसार महिला कौन है और किस कारण से उसने आत्महत्या की कोशिश की, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, जैसे ही पूछताछ होगी आत्महत्या की कोशिश के कारणों सहित दूसरी जानकारियों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अचानक होने वाले हादसों में स्थानीय मछुआरे और गोताखोर रेस्क्यू में बड़ी मदद करते हैं, ऐसे में जरूरत है कि इन्हें सुविधाओं के साथ ही और प्रशिक्षण के अलावा उचित मानदेय भी दिया जाए.