मण्डला। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 15 फरवरी से आयोजित होने वाले दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही आदिवासी महोत्सव के लिए तैयारियां करवा रहे जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और दिशा निर्देश भी दिए.
आदिवासी महोत्सव की तैयारियों का फग्गनसिंह कुलस्ते ने लिया जायजा केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के आगमन से पहले ही जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार रामनगर पहुंच चुके थे. 15 और 16 फरवरी को आयोजित होने वाले इस आदिवासी महोत्सव की जानकारी केंद्रीय मंत्री द्वारा पत्रकारों को दी गयी.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित, राज्यपाल लालजी टंडन, त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री, नागालैंड के मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्रालय के मंत्री समेत तमाम अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. जिनके आने की संभावनाएं भी है, साथ ही एक दिन पहले बिछिया विधायक द्वारा उन्हें ठग कहे जाने को लेकर कुलस्ते ने कहा कि जिन्हें काम नहीं करना होता वे बस इधर उधर की बातें करते हैं और इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता.
बता दें कि कार्यक्रम के शुभारंभ में उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू आ रहे हैं, आदिवासी महोत्सव एक साल के अन्तर से रामनगर में आयोजित किया जाता है जिसमें आदिवासी परम्पराओं के आयोजन लोकनृत्य, गायन के साथ ही आदिवासी विकास पर भी चर्चा होती है.