मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 हजार रूपए नहीं देने पर डिप्टी रेंजर ने युवक को पीटा, पुलिस कर रही जांच - arbitrary of deputy ranger in mandla

डिप्टी रेंजर पर एक युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है, रेंजर ने युवक से 10 हजार रुपये की मांग की थी और पैसे नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की.

arbitrary of deputy range
डिप्टी रेंजर पर लगा मारपीट का आरोप

By

Published : Feb 20, 2020, 11:42 PM IST

मण्डला। डिप्टी रेंजर पर झिरिया टोला ग्राम पंचायत के गुरारखेड़ा के रहने वाले एक युवक के साथ कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार युवक दो-तीन सालों से मटियारी बांध पर मछली पकड़ने का काम करता था. रेंजर ने युवक का जाल और बाइक जब्त कर लिया था, जिसके बदले उससे 10 हजार रुपये मांगे थे. पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई.

बताया जा रहा है कि 18 फरवरी को पीड़ित संजू नंदा अपने साथी के साथ मछली पकड़ने वाला जाल लेकर अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में डिप्टी रेंजर देवेंद्र दुबे, वन रक्षक हरवेंद्र वनवासी और कौशल कोकड़िया ने उसे रोककर जाल और बाइक छीन ली और पांच हजार रुपये लेकर आने पर वापस देने की बात कही, लेकिन 5 हजार रुपये लेकर जाने पर ये रकम दस हजार कर दी.

इसकी शिकायत संजू ने पुलिस चौकी हिरदेनगर में की, लेकिन चौकी प्रभारी ने पीड़ित को अंजनिया वन विभाग जाकर गाड़ी लेने की बात कही, लेकिन वहां जाने के बाद रेंज कंपाउंड के सरकारी क्वाटर में बैठकर शराब पी रहे देवेंद्र दुबे ने उसे कमरे के अंदर बुलाया और कागज पर हस्ताक्षर करने की बात कही और इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी. इस मामले की जानकारी मिलते ही हिरदेनगर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details