मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने ज्ञानालय अभियान, जिले को मिलेगी निरक्षरता से आजादी - मंडला जिला प्रशासन

मंडला की निरक्षर महिलाओं को पढ़ी लिखी महिलाओं के द्वारा साक्षर किए जाने का अभियान जिला प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा है. जिससे मंडला जिले को निरक्षरता से आजादी मिल सके

a-campaign-to-make-illiterate-women-literate-in-mandla
जिले को मिलेगी निरक्षरता से आजादी

By

Published : Oct 24, 2020, 9:55 PM IST

मंडला। जिले की निरक्षर महिलाओं को पढ़ी लिखी महिलाओं के द्वारा साक्षर किए जाने का अभियान जिला प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा है. जिससे मंडला जिले को निरक्षरता से आजादी मिल सके. इस अभियान का नाम महिला ज्ञानालय रखा गया है.

जिले को मिलेगी निरक्षरता से आजादी

नवाचार के तहत कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास के द्वारा गांव की पढ़ी-लिखी महिलाओं के जरिए निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नाम महिला ज्ञानालय रखा गया है. इस अभियान से जिले को निरक्षरता से आजादी मिलेगी. जिसके अंतर्गत गांव की पढ़ी-लिखी महिलाओं द्वारा निरक्षर महिलाओं को अक्षर ज्ञान और अपना नाम लिखना सिखाया जा रहा है.

इसी प्रकार निरक्षर महिलाओं को सामान्य बैंकिंग संबंधी जानकारी से भी परिचित कराया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार से पंचायत स्तर पर महिला ज्ञानालय अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान समुदाय के सहयोग से संचालित होगा. इस अभियान में ग्राम के निरक्षर महिलाओं को अक्षर ज्ञान के साथ-साथ वित्तीय तौर पर सक्षम बनाया जाएगा. महिला ज्ञानालय अभियान में महिलाओं तथा किशोरों से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. महिला ज्ञानालय अभियान की शुरुआत जिले के विभिन्न परियोजनाओं और विकास खंडों में एक साथ की गई. नवाचार के तहत महिला ज्ञानालय अभियान निश्चित ही उन महिलाओं के लिए काफी कारगर सिद्ध होंगे. जो बैंक आदि के काम नहीं कर पाती हैं और दस्तखत करने की बजाय अंगूठा लगाती आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details