मण्डला। बह्मनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशबंदी शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में कुल 64 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया.
नशबंधी शिविर का किया गया आयोजन, 64 महिलाओं का किया गया ऑपरेशन - मंडला न्यूज
मंडला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशबंदी शिविर का आयोजन किया गया. 64 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया.
74 महिलाओं ने एलटीटी ऑपरेशन के लिए अपना पंजीकरण कराया. जिसमें दो महिलाएं लो और दो महिलाएं हाई ब्लड प्रेसर के चलते ऑपरेशन के योग्य नहीं पाई गईं. वहीं पैथोलॉजी की जांच में कुछ महिलाओं में खून की कमी पाई गई. जिसके चलते उनको भी ऑपरेशन के लिए अयोग्य माना गया है.
कुल 64 महिलाओं का निशुल्क ऑपरेशन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में किया गया है. इस स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से महिलाएं पहुंच चुकी थीं. शाम से शुरू हुआ ऑपरेशन देर रात तक चला. ऑपरेशन को दो भागों में बांटा गया. पहले भाग के बाद ऑपरेशन थियेटर की साफ सफाई और स्ट्रॉलिजेशन किया गया. उसके बाद दूसरे चरण के ऑपरेशन किये गए.