मंडला।लॉकडाउन में मजदूरों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. देश की सड़कों पर पैदल चलते प्रवासी हर तरफ नजर आ रहे हैं. मंडला में भी छत्तीसगढ़ से पैदल चलते हुए कुछ मजदूर पहुंचे, जो उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर जा रहे थे. मजदूरों ने बताया कि, वे जहां काम करते थे, वहां उन्हें मजदूरी ही नहीं दी जा रही थी. बिना राशन पानी के आखिरकार उन्हें पैदल ही चलकर अपने घर जाना पड़ रहा है. हालांकि मंडला जिला प्रशासन ने उन्हें घर तक भिजवाने की व्यवस्था कर दी.
मुजफ्फरनगर में रहने वाले करीब आधा सैकड़ों मजदूर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गुढ़ फैक्ट्री में काम करने पहुंचे थे. जिन्हें पांच सौ रुपए दिन मजदूरी देने का लालच दिया गया था. लेकिन कंपनी मालिक ने इन मजदूरों के साथ धोखा करते हुए मजदूरी नहीं दी. जबकि लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. जिसके बाद वे पैदल ही मुजप्फरनगर की तरफ चल निकले. इन मजदूरों में कई छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें गोद में उठाएं महिला मजदूरों को लगातार पैदल चलना पड़ रहा था.