मण्डला। पिछले 4 साल से चल रहे मण्डला- जबलपुर सड़क निर्माण कार्य के पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है, आधे-अधूरे निर्माण कार्य से परेशान ग्रामीणों ने जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
4 साल से चल रहा सड़क निर्माण नहीं हुआ पूरा, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
मण्डला से जबलपुर तक सड़क निर्माण पिछले चार साल से चल रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ, जिससे नाराज ग्रामीण सड़कों पर उतर कर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
4 साल से चल रहा सड़क निर्माण
लोगों की कहना है कि सड़क निर्माण कार्य पिछले 4 साल से चल रहा है और आज तक पूरा नहीं हुआ. ग्रामीण का कहना है कि अब जल्द ही बरसात शुरु हो जाएगी और इस साल भी सड़क फिर अधूरी रह जाएगी.
यह पहली बार नहीं है जब ग्रामीण सड़कों पर उतरकर प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगा रहे हैं. इससे पहले भी ग्रामीण 4 सौ से ज्यादा बार शिकायत 181 पर शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन है कि इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है.