मण्डला। आकाशीय बिजली गिरने से यहां 4 लोग झुलस हो गए. घटना बिछिया विकासखंड के हर्रा टिकुर गांव की बताई जा रही है. सभी घायलों को फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मण्डला: आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर झुलसे, 2 मवेशियों की भी मौत - hospital Mandla
मण्डला में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर झुलस हो गए. वहीं जिले के चनवारा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत भी हो गई.
जानकारी के मुताबिक मजदूर ट्रैक्टर से ईंट भट्ठे से ईटें भरने जा रहे थे, इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बादल गरजने के साथ ही बिजली कड़कने लगी. खराब मौसम को देखते हुए ये सभी पेड़ के किनारे खड़े हो गए. इसी समय बारिश शुरू हो गई और अचानक बिजली गिरने से 4 लोग झुलस गए.
सभी घायलों को रामनगर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं बिछिया विकासखंड के चनवारा में बिजली गिरने से 2 बैलों की भी मौत की खबर सामने आई है.