मंडला में पिकअप और ट्रक की आमने सामने टक्कर, चार लोगों की मौत - ACCIDENT IN MANDLA
08:33 July 30
मंडला में पिकअप और ट्रक की भीषण भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई है. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं.
मंडला: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. हादसा बिछिया से तीन किलोमीटर आगे जबलपुर रोड पर हनुमान नाला के पास हुआ है. पिकअप और आयशर ट्रक की आमने सामने टक्कर हुई है. हादसे में पिकअप में सवार 3 लोग और मिनी ट्रक में सवार 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है.
हादसा कितना भयावह हुआ है अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है.