मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: 70 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से ला रहे थे खेप - 70 kg hemp in mandla

मंडला में पुलिस ने 70 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी छत्तीसगढ़ की तरफ से गांजा की खेप लेकर आ रहे थे, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Four accused arrested
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 5:20 PM IST

मंडला। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर शिकांजा कसा है. अंजनिया पुलिस ने 70 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी छत्तीसगढ़ की तरफ से गांजा की खेप लेकर आ रहे थे. फिलहाल पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

70 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ की तरफ आ रही एक कार को बिछिया में रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से गांजे की दो बोरी बरामद की गईं. जिनमें कुल 70 किलो गांजा मिला.

आरोपी बद्रीनाथ त्रिवेणी, जुगेश कुमार द्विवेदी, महाराजदीन, रोहित गुप्ता सभी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले हैं. इस दौरान आरोपियों के पास से 10 हजार रुपये भी जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details