मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: भारत रक्षित वाहिनी की 35वीं बटालियन ने मनाया अपना 14वां स्थापना दिवस - उपलब्धियों

ग्वारा में 35वीं (भारत रक्षित) वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल का 14 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जवानों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया गया.

भारत रक्षित वाहिनी ने मनाया14वां स्थापना दिवस

By

Published : Aug 6, 2019, 12:45 PM IST

मण्डला। 35वीं (भारत रक्षित) वाहिनी और विशेष सशस्त्र बल के 14वें स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में जबलपुर रेंज के IG उमेश जोगा, बालाघाट रेंज के IG केपी वेंक्टेशर राव, कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया, एसपी आरआरएस परिहार, कमांडेंट 35वीं वाहिनी राजेश हिंगणकर सहित सभी जवान और उनके परिवार मौजूद रहे.

भारत रक्षित वाहिनी ने मनाया14वां स्थापना दिवस

इस मौके पर कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों और बटालियन के जवानों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया. इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं. वाहिनी के कमांडेंट राजेश हिंगणकर ने समारोह को संबोधित करते हुए वाहिनी की स्थापना के उद्देश्य और उपलब्धियों का जिक्र किया.

बता दें कि भारत रक्षित वाहिनी के लिए आमानाला में जमीन आवंटित की गई है. अधिकारियों ने बताया कि जमीन मिलने के बाद वाहिनी का और अधिक विकास होगा. वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी आरआरएस परिहार ने वाहिनी के कमांडेंट के रूप में अपने 2013 के कार्यकाल की चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए. जबलपुर रेंज के IG उमेश जोगा ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके जवान हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details