मंडला/निवास। मंडला जिले में 29 अप्रैल को हुए मतदान में प्रशासन की लापरवाही से 300 से अधिक मतदाता मतदान नहीं कर पाए. निवास विधानसभा क्षेत्र के बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम मझगांव का पोलिंग बूथ पांच किलोमीटर दूर बनाए जाने से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि वो कई सालों से अलग पोलिंग बूथ बनाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा इसके लिए वो कई बार प्रशासन से शिकायत भी की है. लेकिन हर बार उन्हें मतदान करने के लिए परेशान होना पड़ता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने मगरधा पोलिंग बूथ पर मतदान किया था जो मझगांव से करीब 3 किलोमीटर दूर था. लेकिन विधानसभा चुनाव में 7 किलोमीटर दूर बम्होरी में पोलिंग बूथ बनाया था.