मंडला।जिले से 19 छात्राएं नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए इंदौर गईं थी. इसी बीच लॉकडाउन होने से वे सभी वहीं फंस गईं. देखते ही देखते कोरोना ने इंदौर में ऐसा पैर पसारा की इंदौर रेड जोन में बदल गया, जिसके बाद इन छात्राओं की जिंदगी एक कमरे में सिमट कर रह गई. लेकिन अब प्रशासन की मदद से ये छात्राएं मंडला लौट आई हैं और इन छत्राओं के घर वापस आने की खुशी उनके चेहरे पर अलग ही चमक लाए हुए है.
ये भी पढ़ें-14 महीने की बेटी को छोड़कर ड्यूटी कर रही ये नर्स, कहा- परिवार नहीं देश है पहली प्राथमिकता
घर वापसी की खुशी क्या होती है ये देखने को तब मिली, जब 11 मार्च को मंडला केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग की तरफ से 15 दिनों की ट्रेनिंग के लिए मनोरोग चिकित्सालय इंदौर गई हुई छात्राएं मंडला आईं. इन छात्राओं की ट्रेंनिग 25 मार्च को खत्म होने वाली थी लेकिन 20 मार्च के बाद से इनकी ट्रेनिग सस्पेंड कर दी गयी और ये श्रीनाथ गेस्ट हाउस के कमरे में सिमट कर रह गईं.