मंडला। जिले में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब कोरोना के मामले सामने ना आए हों, बीती रात जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जहां एक साथ 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट है.
रविवार को मंडला जिले में कोरोना संक्रमण के एक साथ 18 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 5 महिलाएं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला विकासखंड से 4, नारायणगंज से 2, मवई से 7, बिछिया विकासखंड से 1 और मोहगांव विकासखंड से 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. बात अगर बीते 15 दिनों की की जाए, तो लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 71 हो गई है, वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 51 है. जबकि 19 लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और 1 व्यक्ति की मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की बात दोहराई है.