मंडला।जुर्माना इतना कि पैरों तले जमीन खिसक जाए लेकिन यह सज़ा है उस गलती की जिसे ज्यादातर ट्रक वाले जान बूझ कर करते हैं. मंडला जिले में एक ओवरलोड ट्रक पर 1 लाख 16 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है, जिसे ट्रक मालिक और वाहन चालक को भरना होगा, यह कार्रवाई मंडला के एसडीओपी द्वारा की गई है.
मंडलाः पुलिस ने ओवरलोडिंग के चलते ट्रक पर लगाया 1 लाख 16 हजार का जुर्माना - मंडला-रायपुर मार्ग
मंडला में पुलिस एक ओवरलोडिंग ट्रक पर इतना जुर्माना लगाया. जिसे सुनकर ट्रक वाले के होश उड़ गए. पुलिस ने ट्रक पर एक लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
![मंडलाः पुलिस ने ओवरलोडिंग के चलते ट्रक पर लगाया 1 लाख 16 हजार का जुर्माना 1 lakh 16 thousand fine on truck in Mandla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7947961-435-7947961-1594233122724.jpg)
मण्डला में ट्रक पर 1 लाख 16 हज़ार का जुर्माना
ट्रक में अत्याधिक मात्रा में मैग्नीज भरा हुआ था. जो कटनी से रायपुल ले जाया जा रहा था. जब इसका तौल कराया गया तो इसका वजन 67.990 टन मैग्नीज भरा था. जबकि ट्रक में 14.990 अधिक मैग्नीज नहीं भरा जा सकता था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक और चालक पर कार्रवाई की. इस जुर्माने को जबलपुर के रहने वाले ट्रक चालक प्रहलाद तिवारी और सिहोरा के रहने वाले ट्रक मालिक अभिनेश कुंरारिया को भरना होगा.