मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबी वाहन चालक ने मारी ऑटो को टक्कर, 1 की मौत 5 घायल - ऑटो

मंडला और महाराजपुर के बीच नर्मदा के पुल पर चार पहिया वाहन और सवारी ऑटो के बीच देर रात जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गये.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 24, 2019, 6:19 AM IST

मंडला। देर रात मंडला और महाराजपुर के बीच नर्मदा नदी के बड़े पुल पर सवारी ऑटो और चार पहिया वाहन के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई, जानकारी के मुताबिक दोनों ही वाहन मंडला से महाराजपुर की तरफ जा रहे थे, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में 1 की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन का चालक नशे की हालत में था और वाहन बहुत तेज चला रहा था. नर्मदा नदीं के बड़े पुल पर ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर उससे जा भिड़ा. ऑटो में लगभग दर्जन भर लोग सवार थे वहीं वाहन में चालक और उसका साथी मौजूद था.

घटनास्थल का वीडियो

टक्कर के बाद वाहन भी पुल पर पलट गया, जिसे लोगों की मदद से सीधा कर उसके नीचे दबे घायलों को निकाला गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत गई. वहीं 5 लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details