खरगोन। जिले के बिस्टान पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनहुर में अपने मामा के यहां गया भांजा थ्रेसर से गेंहू निकलते समय फंस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
थ्रेसर मशीन में आने से युवक की मौत, मामा के घर गया था - बिस्टान पुलिस चौकी
खरगोन में अपने मामा के यहां गए युवक की गेंहू निकालते समय थ्रेसर मशीन में आ जाने से हुई मौत.
थ्रेसर मशीन में आने से युवक की मौत
वही पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने मामा के यहां गया भांजा थ्रेसर से गेंहू निकालते समय थ्रेसर में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.