खरगोन। खरगोन में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा के बाद घटना का वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले एक वर्ग विशेष के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. देहात एसपी भगवत सिंह के मुताबिक सांवेर पुलिस ने समीर अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 ए व 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि आरोपी ने घटना का वीडियो वायरल किया है, जिससे एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस :अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इस तरह के अलग-अलग वीडियो वायरल किए थे. ज्ञात रहे कि खरगोन में दंगे के बाद फिलहाल कर्फ्यू लगा है. इंदौर में भी ऐसे तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. आने वाले दिनों में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. जिस तरह से खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा सामने आई, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा काफी अलर्ट घोषित किया हुआ है. सोशल मीडिया के साथ ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिकता से संबंधित पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.