खरगोन।जिले के बड़वाह के तिलक मार्ग स्थित शर्मा परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा है, महज 24 घंटे में दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरा शहर शोक में डूबा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात को परिवार के बड़े बेटे सोनू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद 18 घंटे के अंदर ही मृतक सोनू के छोटे भाई आकाश ने भी पंखे में लटककर अपनी जान दे दी.
परिजनों ने काफी देर तक आकाश के कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन आकाश ने दरवाजा नही खोला. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो छोटा भाई भी फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने बताया कि बड़े भाई सोनू की पत्नी पिछले कुछ दिनों से मायके गई थी, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. वहीं छोटा भाई आकाश बड़े भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के चलते उसने भी अपनी जान दे दी.