खरगोन।ग्रामीण मजदूरों के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना अब सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है. लॉकडाउन के बाद से रोजगार के लिए परेशान हो रहे मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है. बल्कि मजदूरों की जगह सरपंच, सचिव मशीनों से काम करवा रहे हैं. केंद्र सरकार की मनरेगा योजना अब मजदूरों के लिए नहीं बल्कि मशीन के लिए बनकर रह गई है. जिसके बाद मजदूर, सरपंच, सचिव की मनमानी को लेकर शिकायत करने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
मजदूरी का काम करने वाली बसंती बाई ने गांव में सरपंच, सचिव अपनी मनमानी करके मजदूरों की वजह मशीनों से काम करते हैं. बसंती बाई ने अपनी परेशान बताते हुए कहा कि यदि हमें काम नहीं मिला तो हमारे बच्चे क्या खाएंगे.