खरगोन। जिले में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए. सुपर लीग के मैच से पहले जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने महिला फूटबॉल खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कहा कि एमपी में पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जाना है. प्रदेश और जिले की महिला खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है. इस तरह के अयोजन होने से जिले और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफलता मिलेगी. जिले की महिलाओं खिलाड़ियो को और अधिक सुविधा मिल सके उसके लिए खेल विभाग भी प्रयासरत है.
पहला मैच छिंदवाड़ा और बड़वानी के बीच
पहला मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिन्दवाड़ा और बड़वानी एफसी के बीच खेला गया, जिसमें बड़वानी ने पहले हाफ के 35वे मिनिट में पल्लवी गोस्वामी 1 गोल कर अपनी टीम बढ़त दिला दी. वहीं छिन्दवाड़ा के फ़ारवर्ड ने मैच के 40 वे मिनीट में गोल करने के कोशिश की, लेकिन बड़वानी की डेफेंडर ने शानदार बचाव करते हुवे छिन्दवाड़ा का अटेक नाकाम कर दिया. मैच के दूसरे हाफ के 60 वे मिनिट मधुबाला बड़वानी ने लागतार अटेक किये जिसमे बड़वानी की खिलाड़ी मधुबाला ने गोल कर टीम को 2 - 0 की बढ़त दिला दी.. मैच के अंतिम समय बड़वानी की कार्तिका चौहान ने तीसरा गोल कर मैच को 3 -0 से जीत लिया. वही सुपर लीग में 3 अंक अर्जित कर मैच अपने नाम लिया.
दूसरा मैच खरगोन-सरदारपुर
सुपर लीग दूसरा मैच दोपहर 3 बजे सोसल वारियर खरगोन और एस एस सी सरदारपुर धार के बीच खेला गया, इस मुकाबले में दोनों ही टीम मैच के बीच शुरुआत से ही कडा संघर्ष देखने को मिली दोनों टीमों की और से लागातर अटेक होते रहे लेक़िन पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीम गोल नही कर सकी.
मध्यनंतर के बाद बदली रणनीति