खरगोन। हाल ही में हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले में खरगोन जिले के चार बड़े पदों पर इस बार महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है. खरगोन की नई कलेक्टर अनुग्रह पी बनी हैं, जबकि सीएमएचओ, नगर-पालिका की मुख्य कार्यपाल अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी के पद पर महिला अधिकारियों की पदस्थापना हुई है.
अनुग्रह पी बनीं खरगोन कलेक्टर, चार बड़े पदों पर महिला अधिकारियों की पदस्थापना - खरगोन जिला
खरगोन जिले में पहली बार चार बड़े प्रशासनिक पदों पर महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है. अनुग्रह पी को कलेक्टर बनाया गया है तो सीएमचओ, नगर-पालिका CEO और महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी का दायित्व भी महिला अधिकारी को सौंपा गया है.
खरगोन न्यूज
खरगोन कलेक्टर रहे गोपालचंद्र डाड का रतलाम तबादला किया गया है, जबकि शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी को खरगोन कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका पटेल राजावत को बनाया गया है, जबकि जिले के सीएमचओ का दायित्व डॉक्टर रजनी डावर को दिया गया है. इसी तरह महिला एवं बाल विकास अधिकारी रत्ना शर्मा को बनाया गया है.