मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर ऐसे छुड़ाया पीछा

खरगोन में एक युवती ने आरक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर और उसे गर्भवती करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने उमरिया में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

पीड़ित महिला

By

Published : Mar 9, 2019, 12:07 AM IST

खरगोन। एक आदिवासी युवती ने आरक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है आरोपी उसे धोखा देकर किसी और से शादी रचा ली, जबकि इसके पहले वह उसके बच्चे की मां बन चुकी है. युवती ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है.


युवती का आरोप है कि उमरिया में पदस्थ आरक्षक शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का दवाब बनाया, लेकिन वह न तो गर्भपात करायी और न ही ऐसी कोई दवा खायी, युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे पत्नी की तरह रखकर उसका शोषण किया और पैसे भी उधार लेता रहा, गीता (परिवर्तित नाम) के मुताबिक आरक्षक ने उससे 95 हजार रुपये उधार लिये हैं.

पीड़ित महिला

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे तीन माह तक घर में रखा और उसका शारीरिक शोषण किया और उसे गर्भवती कर दिया. बच्चा पैदा होने के बाद आरोपी ने गीता से बच्चे को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये का लालच भी दिया और पीड़िता को अपने साथ रखने के लिये कहा.

इस मामले में एसएसपी शशिकांत कनकने का कहना है कि युवती ने उमरिया में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, इस मामले की जांच होने के बाद दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details