खरगोन। एक आदिवासी युवती ने आरक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है आरोपी उसे धोखा देकर किसी और से शादी रचा ली, जबकि इसके पहले वह उसके बच्चे की मां बन चुकी है. युवती ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
युवती का आरोप है कि उमरिया में पदस्थ आरक्षक शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का दवाब बनाया, लेकिन वह न तो गर्भपात करायी और न ही ऐसी कोई दवा खायी, युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे पत्नी की तरह रखकर उसका शोषण किया और पैसे भी उधार लेता रहा, गीता (परिवर्तित नाम) के मुताबिक आरक्षक ने उससे 95 हजार रुपये उधार लिये हैं.