खरगोन। पुलिस ने जिले के बड़वाह ब्लॉक के एक गांव में 2 अगस्त की रात हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने मिलकर 2 अगस्त की रात धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतारा था.
प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने किया पति का कत्ल, फिर रची ऐसी कहानी - Khargone news
खरगोन में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है.
जानकारी के मुताबिक, तीन अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में गांव के एक व्यक्ति का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की पत्नी ने अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने की कहानी बनाकर सुनाई गई थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.
पूछताछ करने पर महिला ने प्रेमी के साथ अवैध संबंध होने की बात कबूल की, इसी वजह से मृतक की पत्नी और आरोपी बद्री उर्फ बधिया ने मिलकर चारा काटने वाले धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है.