खरगोन/ इंदौर।जिले की भगवानपुरा में रहने वाली एक मां ने पहले अपने दो बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया. जहां महिला ने उपचार के दौरान खरगोन में दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया है, जहां उन दोनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दज कर जांच शुरु कर दी है.
बच्चों के साथ मां ने खाया जहर खरगोन के भगवानपुरा थाना क्षेत्र के पिपल्याबावड़ी में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया. जहां महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर हालत में गुरुवार देर रात दोनों बच्चों को एमवाय अस्पताल इंदौर में भर्ती किया गया है. जहां दोनों बच्चों का उपचार किया जा रहा है. हालंकि यह जानकारी नहीं लग पाई है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
गुटखा कारोबारी को लगा फटका!
पारिवारिक विवाद का मामला
मामला खरगोन जिले के भगवानपुरा थाने के पिपल्यापावडी का है. जहां 28 साल की महिला ने पारिवारिक विवादों के चलते जहर पी लिया. वहीं उसके एक साल के बेटे और 5 साल के बेटे को भी जहर दे दिया. घटना के दौरान पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान मां और बच्चों की हालत बिगड़ती देख उसकी बेटी दौड़ती हुई खेत पर पहुंची और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से महिला का पति, निजी वाहन से तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां अस्पताल में महिला को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया है. वहीं घटना के बाद पोस्टमार्टम रूम में पहुंचे मृतक महिला के भाई और अन्य परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस जांच की बात कह रही है.