खरगोन। झिरन्या विकासखंड में एक भेड़िए ने बीती रात 6 गांवों में घर के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घर के बाहर सो रहे कई लोगों पर भेड़िए ने किया हमला, 6 गांव के 15 लोग घायल
लगातार जंगल कटने का खामियाजा जंगली जानवरों को भुगतना पड़ रहा है. वे भोजन और पानी के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं. खरगोन के झिरन्या विकासखंड के तहत आने वाले 6 गावों के लोगों पर सोते हुए भेड़िए ने हमला कर दिया, जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं.
घटना खरगोन के झिरन्या विकासखंड की है, जहां घर के बाहर सो रहे लोगों और दर्जनभर मवेशियों पर जंगल से आए एक भेड़िए ने हमला कर दिया. घटना में करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया है. वहीं इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को महाराष्ट्र ले जाया गया है. हमले में घायल हेलापडावा की रहने वाली शांति ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने कारण सभी सदस्य घर के बाहर सोए हुए थे, तभी तड़के भेड़िए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया.