खरगोन। जिले भर में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है, जिसके चलते बड़वाह नगर पालिका में इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के सभी गेट खोल दिए गए. यहीं वजह है कि 29 अगस्त यानी शनिवार रात इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बना नर्मदा पुल डूब गया, इस नजारे को देखने के लिए रविवार सुबह से लेकर शाम तक निमाड़ सहित मालवा के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बारिश की वजह से इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर डेम के गेट खोलने से बढ़ते जलस्तर ने बड़वाह नर्मदा पुल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पुल के ऊपर से करीब 3 फिट पानी बह रहा है. स्थानीय निवासी सुधीर सेंगर ने बताया कि वर्ष 1994-2003 और 2013 के बाद इस साल ऐसे हालात बने हैं जब नर्मदा नदी को देखने के लिए एक्वाडक्ट पुल, रेलवे पुल सहित रोड पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.