खरगोन। अंजुमन नगर में एक बाइक में अचानक से आग लग गई, जिससे आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी.
खरगोनः अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक, देखें वीडियो - mp
खरगोन के अंजुमन नगर में खड़ी एक बाइक में अचानक से आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि बाइक चंद मिनटों में ही जलकर खाक हो गयी.
दरअसल, शहर के अंजुमन नगर में के पास खड़ी बाइक में आग लग गयी, आस पास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही लोगों में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही बाइक धू-धूकर जलने लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बाइक में लगी आग को बुझाया.
बाइक मोतीपुरा निवासी मनीष प्रधान की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस बाइक में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक बाइक चालक लापता बताया जा रहा है,जिसकी तलाश की जा रही है.