मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पवित्र नगरों की मिट्टी और जल लेकर स्वयंसेवक हुए अयोध्या रवाना, भूमिपूजन में होंगे शामिल

महेश्वर और मंडलेश्वर में अयोध्या मंदिर के भूमिपूजन के लिए नर्मदा जल और पवित्र मिट्टी भेजी गई. इसमें 4 स्वयंसेवकों ने उक्त कार्य में अपना योगदान देकर जिले का प्रतिनिधित्व किया.

Volunteers leave Ayodhya with soil and water from holy cities
पवित्र नगरों की मिट्टी और जल लेकर स्वयंसेवक हुए अयोध्या रवाना

By

Published : Jul 27, 2020, 6:43 PM IST

खरगोन।आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राममंदिर के भूमिपूजन के लिए जिले के दो पवित्र नगर महेश्वर और मण्डलेश्वर का भी योगदान रहेगा. मण्डलेश्वर से माे नर्मदा का जल और महेश्वर के पेशवा घाट से मिट्टी का विधि-विधान से पूजन कर सोमवार को अयोध्या रवाना करवाया गया. खरगोन के 4 स्वयंसेवकों ने उक्त कार्य में अपना योगदान देकर जिले का प्रतिनिधित्व किया. क्षेत्र की पवित्र मिट्टी और जल के अयोध्या पहुंचने से सम्पूर्ण जिले के रहवासी और खासकर महेश्वर विधानसभा के दोनों पवित्र नगर महेश्वर व मण्डलेश्वर का योगदान भी इस आयोजन से राम मंदिर निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्माण करेगा.

मण्डलेश्वर से लिए नर्मदा जल से होगा भूमिपूजन

अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन में भारतवर्ष की समस्त नदियों और नाद के जल का उपयोग किया जाएगा. इसी कड़ी में पण्डलेश्वर से नर्मदा का जल लिया गया. नगर के राम घाट केवट समाज के सौजन्य से मां नर्मदा का जल कलश में लिया गया. इस अवसर पर घाट पर उपस्थित केवट समाज के प्रतिनिधि, नितिन जोशी और प्रकाश मोयदे ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई.

चार धामों में से दो धामों के बीच से ली गई पवित्र मिट्टी

ज्ञात हो कि महेश्वर में मां अहिल्या ने चार धाम की स्थापना की थी. इसी के चलते पेशवा घाट पर स्थित जगन्नाथ धाम और रामेश्वरम मंदिर के मध्य स्थित भूमि से पवित्र मिट्टी का संग्रहण किया गया. जगन्नाथ धाम के संरक्षक हृदयगिरी जी महाराज के मार्गदर्शन और दिव्येश अत्रे के आचार्यत्व में जगन्नाथ मंदिर में मां नर्मदा के पवित्र जल और मिट्टी का विधि-विधान से पूजन सम्पन्न किया गया.

मण्डलेश्वर और महेश्वर में सम्पन्न हुए इस आयोजन में महेश्वर विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र जैन, पुरषोत्तम पंवार, भूरे सिंह पटेल, चैतन्य पटवारी, गजराज यादव, नारायण पाटीदार, सुरेश अग्रवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजन में अपनी उपस्थित दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details