मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद की अपील, पांच अगस्त के दिन घरों में दीप जलाकर मनाएं दिवाली - खरगोन में पांच अगस्त को दिए जलाने की अपील

खरगोन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर शिलान्यास के दिन अपने-अपने घरों दीये जलाने की अपील की है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से दीये जलाने की बात कह रहे हैं.

khargone news
खरगोन न्यूज

By

Published : Aug 3, 2020, 6:59 PM IST

खरगोन।अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन से राम भक्तों में खुशी का माहौल है. खरगोन में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों से पांच अगस्त के दिन दिए जलाने की अपील की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अलग-अलग टोलियां बनाकर शहर में लोगों से दिए जलाने की अपील कर रहे हैं.

वीएचपी की पांच अगस्त के दिन घरों में दिए जलाने की अपील

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि आराध्य देव भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन पांच अगस्त को हो रहा है. राम मंदिर 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद बन रहा है. इसलिए हमने खरगोन शहर और जिले के लोगों से अपील की है. यह एक बहुत शुभ अवसर है. इसलिए राम मंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर अपने-अपने घरों में दीपक जलाए. ताकि पूरे देश में दीपावली की तरह लगे. पांच अगस्त को पूरे शहर को दिए जलाकर सजाया जाएगा. क्योंकि भगवान राम के मंदिर शिलान्यास का हर कोई अपने-अपने तरीके से साक्षी बनना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details