खरगोन। जिले के ग्राम रायबड़पुरा और बरुड की महिलाएं मंगलवार को सरपंच और सचिव की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं ने सरपंच सचिवों पर कुटीर और शौचालय की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा.
कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं, सरपंच-सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप - मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
खरगोन जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कुटीर और शौचालय की समस्याओं को लेकर महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची. महिलाओं ने सरपंच और सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है.
![कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं, सरपंच-सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप Villagers upset from sarpanch secretary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:17:42:1599558462-mp-kgr-04-kutir-shauchly-ki-mang-pkg-7205350-08092020145057-0809f-01214-655.jpg)
कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं
ग्राम की यशोदा और अनीता ने बताया कि 25 साल हो गए हैं हमें न कुटीर मिली है न शौचालय की राशि. हमारे नाम से आई कुटीरें गुर्जर समाज को दे दी जाती हैं. वहीं बरुड से आई चंदूबाई ने बताया कि ग्राम में 10 आयसर वाहनों में मजदूरों को बाहर से भरकर लाकर मजदूरी करवाते हैं. गांव के मजदूरों को काम पर नहीं रखा जा रहा है. यदि हमें मजदूरी पर नहीं रखा तो हम खेतों में लगी फसल को तोड़ कर पेट भरने को मजबूर होंगे.