मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर लगाए आरोप - Villagers of Gram Panchayat Kotha

खरगोन जिले की ग्राम पंचायत कोठड़ा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, सरपंच सचिव के चलते उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. जिसके चलते आज ग्रामीणों ने पंचायत का बहिष्कार कर दिया.

Villagers of Gram Panchayat Kotha
ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Jul 23, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 2:15 PM IST

खरगोन।जिले में झिरन्या तहसील के ग्राम कोठड़ा में ग्रामिणों ने आरोप लगाया है कि, उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ग्रामीणों ने सरपंच- सचिव और सहायक सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्याएं ज्यो की त्यो हैं. जिसके चलते आज ग्रामीणों ने एकजुट होकर सरपंच सचिव और सहायक सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

ग्राम कोठड़ा के ग्रामीण पहले भी जिला कलेक्टर से ग्राम पंचायत के कारनामों की पोल खोल चुके हैं, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि, उन्हें शासन द्वारा दी जानेवाली किसी भी जन कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिये वो पंचायत का बहिष्कार करते हैं. ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुये इस बात का खुलासा किया की, पंचायत में कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं रहता है और हमेशा ताला लगा रहता है. जिससे न तो किसी से शिकायत कर पाते हैं और न किसी योजना का लाभ मिल रहा है. वहीं जब इस मामले में रोजगार सहायक से बात की तो वो बचते नजर आए.

Last Updated : Jul 23, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details