खरगोन। महेश्वर तहसील की ग्राम पंचायत सुलगांव में ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की मांग की है.
दरअसल जिले के सुलगांव में ग्रामीणों ने सचिव चंद्रपाल सिंह ठाकुर, रोजगार सहायक सुनीता खेड़े और सरपंच सकुबाई पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. 28 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ ने जांच दल गठित कर जांच के आदेश दिए थे. जांच दल के अधिकारी आरईएस के ईई जेसी पवार, पीओ मनरेगा एस के रघुवंशी और पंचायत निरीक्षक ओमप्रकाश जाट ने ग्रामीणों की शिकायत के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर पंचायत के भुगतान संबंधी कागजात जब्त किए थे. जिसको 15 दिन बीत चुके है लेकिन, कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं.
ग्रामीणों ने कलेक्टर को पंचायत में हुई वित्तीय अनियमिततओं की जांच में तेजी लाने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में ग्रामीणों ने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और सरपंच को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इनके पद पर बने रहने से जांच प्रभावित होने की आशंका है.